Sunday, January 31, 2016

वॉट्सऐप की 6 यूज़फुल ट्रिक्स (6 Useful Tricks of Whatsapp)

वॉट्सऐप की 6 यूज़फुल ट्रिक्स (6 Useful Tricks of Whatsapp)

वॉट्सऐप स्मार्टफोन्स पर काम में ली जाने वाली सबसे पॉपुलर मैसेजिंग सर्विस है। आइए जानते है वॉट्सऐप से जुडी कुछ ट्रिक्स जो वॉट्सऐप के यूज़ को और भी आसान और मनोरंजक बना देगी।
(यह भी पढ़े जानिए वॉट्सऐप (WhatsApp) को कैसे इस्तेमाल करे लैपटॉप या PC पर )
1. वॉट्सऐप के मैसेज लॉक करना-
यदि आप चाहते है की आपके वॉट्सऐप मैसेज आपकी मर्ज़ी के बिना कोई और न देखे तो आप वॉट्सऐप मैसेज को लॉक कर सकते है।  वॉट्सऐप के मैसेज लॉक करने के लिए एक थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना होगा। ‘WhatsApp Lock’ नाम के इस ऐप को गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है। गूगल प्ले पर ये ऐप फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इस ऐप के अलावा, App Lock भी उपलब्ध है जो ना सिर्फ वॉट्सऐप बल्कि बाकी सभी ऐप्लिकेशन लॉक किए जा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर इस ऐप की मदद से गैलरी, फोटोज, वीडियोज, मैसेज सभी पर पासवर्ड सेट किया जा सकता है। इसके बाद इन्हें खोलने के लिए यूजर को पासवर्ड डालना होगा। ये ऐप्स गूगल प्ले पर फ्री में उपलब्ध हैं।
इस ऐप का एक वर्जन ब्लैकबेरी यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है। Lock for WhatsApp ऐप को ब्लैकबेरी स्टोर पर सर्च करें।
2. वॉट्सऐप में पुराने मैसेज का बैकअप बनाने के लिए –
अगर आप फोन बदलना चाहते हैं या फिर उसे फॉर्मेट करवाना चाहते हैं और वॉट्सऐप के मैसेज डिलीट हो जाने का डर है तो उसके लिए वॉट्सऐप का बैकअप बना कर रखा जा सकता है।
मैसेज बैकअप करने के लिए करना होगा ये काम-
* Settings > Chat Settings > Chat Backup> Back Up Now
पर क्लिक करना होगा। ये शॉर्टकट ios यूजर्स के लिए है।
एंड्रॉइड यूजर्स के लिए-
Settings > Chat settings >Backup conversations
इस शॉर्टकट से वॉट्ऐप की मीडिया फाइल्स कॉपी नहीं होंगी। उसके लिए फाइल मैनेजर में जाके /sdcard/WhatsApp/Media पर जाकर मीडिया फाइल्स को अलग से कॉपी करना होगा।
3. लास्ट सीन हाइड करना-
वॉट्सऐप में लास्ट सीन (आखिरी बार कम वॉट्सऐप देखा गया उसका समय) हाइड किया जा सकता है। इसके बाद किसी भी यूजर को ये नहीं दिखेगा की आपने कब लॉगइन किया था।
एंड्रॉइड फोन में-
एंड्रॉइड फोन में अगर आपने वॉट्सऐप के वर्जन को अपडेट कर लिया है तो इसमें कई लेटेस्ट विकल्प मिलेंगे। इसमें फोटो से लेकर लास्ट सीन तक कई प्राइवेसी सेटिंग्स मिल जाएंगी।
हाइड करने के लिए-
settings> account> privacy> lastseen
विकल्प पर जाना होगा। यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे। Everyone, My contacts, Nobody जैसे विकल्प मिलेंगे। इनमें से Nobody पर क्लिक करते ही आपका लास्ट सीन टाइमस्टैम्प पूरी तरह से हाइड कर दिया जाएगा।
IOS यूजर्स के लिए- एप्पल आईफोन यूजर्स के लिए लास्ट सीन हाइड करने का फीचर काफी पहले से उपलब्ध है। आईफोन में लास्ट सीन टाइमस्टैम्प सभी यूजर्स से एकसाथ हाइड किया जा सकता है।
हाइड करने के लिए-
Settings > Chat settings > Advanced> ‘Last Seen Timestamp’
विकल्प पर जाना होगा। यहां लास्ट सीन टाइमस्टैम्प को हाइड किया जा सकता है।
4. वॉट्सऐप पर शॉर्टकट बनाना-
अगर आप किसी कॉन्टैक्ट का शॉर्टकट बनाना चाहते हैं तो वॉट्सऐप के लिए ऐसा भी किया जा सकता है। कई बार ऐसा होता है कि आप किसी खास से वॉट्सऐप पर बार-बार बात करते हैं। ऐसे में अपने वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट को होम स्क्रीन पर लाया जा सकता है।
इसके लिए किसी भी ग्रुप या कॉन्टैक्ट पर ज्यादा देर तक प्रेस कीजिए। इसके बाद ऑप्शन में ऐड कनवर्जेशन टू शॉर्टकट (Add Conversation To Shortcut) पर क्लिक कीजिए। ऐसा करने से आपका कॉन्टैक्ट होम स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. ब्लूटिक्स हाइड करना-
अभी तक वॉट्सऐप ने हाइड ब्लू टिक्स फीचर नहीं दिया है, लेकिन जल्द ही वॉट्सऐप की तरफ से नए वर्जन के लिए ‘हाइड रीड रिसिप्ट’ का फीचर आने वाला है।
एक बार ये फीचर इंट्रोड्यूस हो गया तो यूजर्स अपने ब्लू टिक मार्क्स हाइड कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर ‘रीड रिसिप्ट्स’ फीचर को डिसएबल करना होगा। इस फीचर को इंस्टॉल करने के लिए यूजर्स को वॉट्सऐप का नया बीटा वर्जन डाउनलोड करना होगा। वॉट्सऐप का नया वीटा वर्जन 2.11.444 फिलहाल सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर आया है और गूगल प्ले स्टोर पर इसकी अपडेट अभी तक नहीं आई है। फिहलाल सिर्फ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ये फीचर आने की बात कही गई है। विंडोज और iOS यूजर्स के लिए कब तक आता है इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।
कैसे करेंगे ब्लू टिक्स डिसएबल-
* सबसे पहले अपडेट डाउनलोड करें
* अपने फोन पर Settings > Security > Check Unknown sources पर जाकर गूगल प्ले के अलावा थर्ड पार्टी ऐप्स को इंस्टॉल करने की परमीशन भी देनी होगी।
* अब डाउनलोड की गई apk फाइल अपने फोन में इंस्टॉल कर लें।
क्या करें फाइल इंस्टॉल करने के बाद-
* वॉट्सऐप की सेटिंग्स पर जाएं
* Settings > Account > Privacy पर जाकर रीड रिसिप्ट्स (Read receipts) फीचर को अनचेक कर दें।
6. वॉट्सऐप में अपना नंबर बदलना-
अगर आपने वॉट्सऐप अकाउंट में पुराना नंबर डाला है और नए नंबर से अकाउंट बनाना चाहते हैं तो बिना किसी झंझट के उसे बदला जा सकता है।
ऐसा करने के लिए –
settings> Account> change number
पर जाएं। यहां पुराना नंबर और नया नंबर दोनों एंटर करें। इसके अलावा, अगर आप अपना पुराना नंबर नई सिम के साथ इस्तेमाल करना चाहते हैं तो भी वॉट्सऐप अकाउंट को कुछ नहीं होगा।
क्या WhatsApp है सुरक्षित-
एक साधारण ऐप से सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म बन चुका WhatsApp क्या वाकई में सुरक्षित है? यह एक बहस का मुद्दा हो सकता है। एक सिक्युरिटी फर्म प्रेटोरिएन (Praetorian) के अनुसार WhatsApp जैसी एनक्रिप्शन सर्विसेज बिलकुल सुरक्षित नहीं होती हैं। हैकर्स बड़ी ही आसानी से इस तरह के मैसेजिंग ऐप्स से किसी भी यूजर की जानकारी चुरा सकते हैं।
कैसे हैक हो सकता है WhatsApp-
* पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करने से
* फोन का IMEI नंबर पता करने से
* सिर्फ फोन नंबर की मदद से
कैसे बचें-
* यूजर्स पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल ना करें
* अननोन नंबर को ब्लॉक करें
* अपने वाई-फाई का इस्तेमाल करने पर भी राउटर का पासवर्ड बार-बार बदलते रहें।

ऑस्ट्रेलिया पर 'क्लीन स्वीप' से भारत बना नंबर एक

ऑस्ट्रेलिया पर 'क्लीन स्वीप' से भारत बना नंबर एक
सिडनी। रोहित शर्मा और विराट कोहली के अर्धशतकों के बाद सुरेश रैना की ताबड़तोड़ पारी की मदद से भारत ने शेन वॉटसन ने नाबाद शतक को बेकार करते हुए तीसरे और अंतिम टी20
अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर 3-0 से 'क्लीन स्वीप' किया और दुनिया की नंबर एक टीम भी बना। भारत इस श्रृंखला से पहले आठवें स्थान पर था। टीम इंडिया इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक और वनडे में नंबर दो टीम है।
ऑस्ट्रेलिया के 198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने रोहित (52) और विराट कोहली (50) के अर्धशतकों के अलावा रैना की 25 गेंद में नाबाद 49 रन की पारी से अंतिम गेंद पर तीन विकेट पर 200 रन बनाकर टी20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। विराट कोहली को मैन ऑफ द सीरीज और वॉटसन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
रैना ने छह चौके और एक छक्का जड़ा। इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार द्विपक्षीय श्रृंखला जीती और उसमें क्लीनस्वीप भी किया। रैना ने युवराज सिंह (12 गेंद में नाबाद 15) के साथ चौथे विकेट के लिए 5.1 ओवर में 53 रन की अटूट साझेदारी की।
भारत को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 22 रन की दरकार थी लेकिन वॉटसन (एक विकेट पर 30 रन) ने 19वें ओवर में सिर्फ पांच रन दिए, जिसके बाद अंतिम ओवर एंड्रयू टाई (बिना विकेट के 51 रन) करने आए, जिसमें भारत को 17 रन चाहिए थे। युवराज ने उनकी पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा। तीसरी गेंद पर बाय का एक रन लेने के बाद रैना ने अगली दो गेंदों पर दो-दो रन बनाए और फिर अंतिम गेंद पर चौके के साथ भारत को जीत दिलाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत के लिए
शिखर धवन (26) और रोहित (52) ने पहले विकेट के लिए 3.2 ओवर में तेजी से 46 रन जोड़े। रोहित ने शान टैट पर चौका जड़कर खाता खोला और फिर स्काट बोलैंड पर भी चौका जड़ा। धवन ने भी टैट की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का मारा। इस ओवर में 24 रन बने। धवन ने वॉटसन की पहली गेंद पर भी चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर विकेटकीपर कैमरन बेनक्राफ्ट को कैच दे बैठे।
रोहित और कोहली ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की अनुभवहीनता का पूरा फायदा उठाया। कोहली ने एंड्रयू टाई पर छक्का जड़ा। भारत ने पावर प्ले में एक विकेट पर 74 रन बनाए। रोहित ने भी बोलैंड और वॉटसन पर चौके मारे। दोनों ने 10वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
रोहित ने ग्लेन मैक्सवेल पर छक्का जड़ा और फिर बोलैंड पर चौका और एक रन के साथ 35 गेंद में नौवां अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि इसके बाद स्पिनर कैमरन बायस की गेंद पर वॉटसन को कैच दे बैठे। उन्होंने 38 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा। इस पारी के दौरान रोहित, कोहली और सुरेश रैना के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने।
इससे पहले वॉटसन ने जीवनदान का फायदा उठाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 71 गेंद में छह छक्कों और 10 चौकों की मदद से नाबाद 124 रन बनाए जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 197 रन बनाए। उन्होंने शान मार्श (9) के साथ दूसरे विकेट के लिए 53 और ट्रेविस हेड (26) के साथ चौथे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की।
वॉटसन टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक जड़ने वाले दुनिया के 15वें और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उनसे अधिक रन ऑस्ट्रेलिया के नियमित टी20 कप्तान आरोन फिंच (156) ने ही बनाए हैं, जो चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाए।
वॉटसन पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ टी20 में शतक जड़ा। इससे पहले भारत के खिलाफ सर्वाधिक व्यक्तिगत पारी वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम थी, जिन्होंने मई 2010 में ब्रिजटाउन में 98 रन बनाए थे। वॉटसन की तूफानी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम 10 ओवर में 117 रन जुटाए।
कार्यवाहक वॉटसन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम को तेज शुरुआत दिलाई। इस मैच के लिए टीम में शामिल किए गए उस्मान ख्वाजा (14) ने जसप्रीत बुमराह का स्वागत दो चौकों के साथ किया, लेकिन अगले ओवर में आशीष नेहरा की गेंद पर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को कैच दे बैठे।
छठी गेंद पर खाता खोलने वाले वॉटसन ने इसके बाद मोर्चा संभाला। उन्होंने शान मार्श के साथ दूसरे विकेट के लिए तेजी से रन जोड़े। वॉटसन ने नेहरा पर मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ने के बाद बुमराह पर लगातार दो चौके मारे। उन्होंने नेहरा के अगले ओवर में भी लगातार दो चौके मारे। ऑस्ट्रेलिया ने पावर प्ले के छह ओवर में एक विकेट पर 57 रन बनाए।non veg jokes hindi
शान मार्श (9) ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर चौका जड़ा, लेकिन इसके बाद उनकी सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए। ग्लेन मैक्सवेल (3) भी युवराज सिंह की पहली गेंद को सीधे एक्सट्रा कवर पर सुरेश रैना के हाथों में खेल गए जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 75 रन हो गया। वॉटसन ने हार्दिक पांड्या पर चौके के साथ 37 गेंद में अपना 11वां अर्धशतक पूरा किया।
ट्रेविस हेड ने भी युवराज की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर 12वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर वॉटसन को 56 रन के निजी स्कोर पर डीप कवर में जीवनदान दिया, जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने इस तेज गेंदबाज पर दो चौके मारे।
धोनी भी 72 और 122 रन के निजी स्कोर पर वॉटसन को रन आउट करने से चूक गए। वॉटसन ने 17वें ओवर में जडेजा पर दो छक्के और एक चौके की मदद से 19 रन जुटाए और इस दौरान 60 गेंद में शतक पूरा किया। जडेजा ने इसी ओवर में हेड को बोल्ड किया। वॉटसन ने 19वें ओवर में नेहरा पर लांग ऑन पर पारी का अपना छठा छक्का जड़ा।
भारत के सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। बुमराह ने 43 जबकि जडेजा ने 41 रन लुटाए। दोनों ने एक-एक विकेट हासिल किया। आशीष नेहरा, रविचंद्रन अश्विन और युवराज सिंह को भी एक-एक विकेट मिला।

Saturday, January 30, 2016

Arithmetic Questions Answers for Competitive Exams 2016

Arithmetic Questions Answers for Competitive Exams 2016
Directions : In the following questions, four suggested options are given as answers, out of which one is correct. Identify the correct answer–
1. In an exam, of the total number of students 36% have failed in Hindi, 54% have failed in English and 20% have failed in both English and Hindi. What is the percentage of students who have passed in both the subjects?
(a) 30% (b) 45% (c) 25% (d) 20% (Ans :
a)
2. Rs. 1500 has been divided into two parts and one part has been given at the interest of 6% and the other part at the interest of 5%. If the annual interest on both the investments is Rs 85, then how much investment has been made at 6%?
(a) Rs. 1200 (b) Rs. 1000 (c) Rs. 1300 (d) Rs. 1150 (Ans : b)
3. Today, Ram is 30 years younger to his uncle. 5 years ago Ram's age was 1/4th the age of his uncle. What will be the age of Ram's uncle 5 year from today?
(a) 60 years (b) 45 years (c) 50years (d) None of these (Ans : c)
4. A train travelling at a uniform speed covers the distance of 32 km, in 12 minutes. What is the speed of the train in km/hour ?
(a) 364 (b) 160 (c) 255 (d) None of these (Ans : b)
5. 16 men can do a piece of work in 16 days. Four days after the start of the work, 8 more persons have joined in. How many more days will be needed to complete the rest of the work ?
(a) 10 days (b) 6 days (c) 8 days (d) None of these (Ans : c)
6. If cadets in NCC parade are made to stand in a column of 45, then 18 columns are formed. If 30 cadets stand in a column, then how many columns will be formed?
(a) 27 (b) 25 (c) 33 (d) None of these (Ans : a)
7. Anil invested Rs. 70,000 to start a business. After 8 months Vimal invested Rs. 180,000 to join in the same business. After one year in what proportion will Anil and Vimal share the profit ?
(a) 7 : 6 (b) 7 : 5 (c) 8 : 7 (d) None of these (Ans : a)
8. Which is that minimum number which when subtracted from 6708 will be exactly divisible by 9 ?
(a) 1 (b) 2 (c) 3 (d) None of these (Ans :
b)
9. A group of labourers are ready to do a piece of work in 25 days. If 6 of the labourers do not come to the work and the rest of them complete the work In 40 days. then what was originally the number of labourers ?
(a) 22 (b) 20 (c) 18 (d) 16 (Ans : d)
10. If a sum of money doubles in 5 years at the compound interest, then in how many years will the same amount become 8 times?
(a) 25 years (b) 20 years (c) 15 years (d) 10 years (Ans : c)
11. If A : B = 3 : 4 and B : C = 2 : 3, then what will be A : B : C ?
(a) 3 : 4 : 6 (b) 3 : 4 : 12 (c) 4 : 3 : 6 (d) None of these (Ans : a)
12. 8.73×8.73×8.73+4.27×4.27×4.27 / 8.73×8.73–8.73×4.27+4.27×4.27 = ?
(a) 11 (b) 12 (c) 13 (d) None of these (Ans : c)
13. . Mohan gets 3 marks for every correct answer and loses 2 marks for every wrong answer. After solving 30 questions he gets 40 marks. How many questions did he solve correctly ?
(a) 10 (b) 15 (c) 20 (d) 25 (Ans : c)
14. A lady has 25 paise and 50 paise coins in her bag. She has a total of 120 coins amounting to Rs 50. What is the respective number of each of coins in her bag?
(a) 40, 80 (b) 70, 50 (c) 90, 30 (d) 60, 60 (Ans : a)
15. In a factory, 80% staff is males. 20% of them are matriculates and the rest are graduates. Amongst the females 25% are matriculates and the rest are graduates. If the total number of female staff in the factory is 600, then how many graduates are there in the factory?
(a) 2370 (b) 3000 (c) 1940 (d) None of these (Ans : a)
16. 600 prisoners are kept in a garrison which has a provision of 18 ounce per person for 35 days. If 300 more persons are added to the garrison and the daily allowance is reduced to 15 ounce per day, then how long (for how many days) will this arrangement last?
(a) 28 days (b) 35 days (c) 40 days (d) None of these (Ans : a)
17. The price of sugar has been increased from Rs. 6.00 per kg. to Rs 7.50 per kg. By what percentage should a consumer reduce his consumption so that he doesn't have to make any extra expenditure on sugar?
(a) 20% (b) 25% (c) 30% (d) None of these (Ans : a)
18. If 75% of 480 = ? × 15, then the value of? is
(a) 30 (b) 32 (c) 24 (d) 18 (Ans : c)
19. The average age of 20 boys is 14 years. A boy of 16 years leaves them and a new boy comes in his place. Now their average age becomes 13.8 years, then what is the age of the new boy?
(a) 13 years (b) 12 years (c) 11 years (d) None of these (Ans : b)
20. A train goes from Agra to Mathura at the speed of 60 km/ hr. and reaches there in 45 minutes. If in the return journey the speed of the train decreases by 10%, then what will be the time taken to reach Agra from Mathura?
(a) 60minutes (b) 55 minutes (c) 50 minutes (d) None of these (Ans : c)
21. In a bank a sum of money has been deposited which doubles in 10 years. What is the rate of simple interest ?
(a) 8% (b) 10% (c) 12% (d) 13% (Ans : b)
22. If x/16 = 196/x then what is the value of x?
(a) 56 (b) 28 (c) 24 (d) None of these (Ans : a)
23. In an exam, each student opted for either science or civics or both. 65.8% students opted of science and 59.2% opted for civics. If the total number of students is 2000, then how many students opted for both science and civics?
(a) 450 (b) 500 (c) 520 (c) None of these (Ans : b)
24. In a 20 litre mixture, 20% is alcohol and the rest water. If 5 litres of water is added. then what will be the percentage of Alcohol in the new mixture?
(a) 16 (b) 15 (c) 18 (d) None of these (Ans : a)
25. The ratio of the ages of A and B is 2 : 3. Ten years later the ratio will be 3 : 4. What is their present age (in years)?
(a) 30, 40 (b) 28, 42 (c) 20, 30 (d) None of these( Ans : c)

Friday, January 29, 2016

सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी 100 फाइलें जारी

सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी 100 फाइलें जारी
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जंयती (23 जनवरी) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार में उनसे जुड़ीं करीब सौ गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक कर दिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने नेताजी को समर्पित netajipapers.gov.in का भी लोकार्पण किया, जिस पर ये सारे दस्तावेज जारी कर दिए गए हैं। फाइलें सार्वजनिक होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि नेताजी की मौत के रहस्य से पर्दा उठ सकता है।
अब सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित 25 फाइलों की डिजिटल कॉपी को हर महीने सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराने की योजना बनाई है।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 100 गोपनीय फाइलें सार्वजनिक होने के बाद कुछ खुलासे इस प्रकार हैं–
- कांग्रेस नेताजी की बेटी को 6 हजार रुपए सलाना देती थी।
- नेतीजी की बेटी को कांग्रेस 1964 तक पैसे देती रही।
- नेताजी की दो बेटियों की शादी के बाद कांग्रेस ने पैसे देने बंद कर दिए।
- 1965 से कांग्रेस ने नेताजी के बेटी को पैसे नहीं दिए।
- नेताजी की पत्नी ने पैसे लेने से मना कर दिया था।
जबकि कुछ के जवाब सामने आने है कि–
● नेताजी सुभाष चंद्र बोस जांच कमेटी की 11 सितंबर, 1956 की रिपोर्ट में कहा गया था कि नेताजी की मौत 18 अगस्त 1945 को प्लेन क्रैश में हुई।
● जापान की हार जब तय दिखने लगी तो नेताजी ने रूस जाने करने तैयारी कर ली। वह 16 अगस्त 1945 को प्लेन से बैंकॉक से मंचूरिया के लिए निकल गए।
● प्लेन 18 अगस्त को ताईहोकू में क्रैश हो गया और नेताजी बुरी तरह जल गए। उन्हें उसी रात ताईहोकू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, पर बचाया न जा सका।
● ताईहोकू में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। अस्थियां सितंबर में टोक्यो लाई गईं और रेंकोजी मंदिर में रखी गईं। प्रत्यक्षदर्शियों उनके कपड़े जलते देखे।
ये थे नेताजी के अंतिम शब्दः 'लोगों को बताना कि मैं अपने देश की आजादी के लिए आखिरी सांस तक लड़ा। उन्हें यह लड़ाई जारी रखनी है और मुझे पूरा भरोसा है कि भारत जल्द ही आजाद हो जाएगा। अब भारत को कोई भी गुलाम बनाकर नहीं रख सकता।'

Non veg jokes hindi

पिंकी बस में अपने बॉयफ्रेंड की
गोदी में बैठी थी।
पिंकी ने कंडक्टर से कहा: बस धीरे चलाओ, झटके बहुत लगते हैं।
कंडक्टर: ओए मैडम, गोदी में से उठकर देख, बस तो कब से खड़ी है।?
Xxxxxxxxxxxxxxxx Arithmetic Questions Answers for Competitive Exams 2016
एक महिला काफी दिनों के बाद मायके जा रही थी।
पति ने पूछा: कुछ चाहिए?
पत्नी: अपना लंड काटकर दे दो, मज़ा भी आता रहेगा और शक भी नहीं रहेगा।?
Xxxxxxxxxxxxxxxx
पिंकी: माँ, क्या यह सच है कि लड़के जहाँ अपना लंड डालते बच्चा वहीं से निकलता है?
जीतो: हाँ।
पिंकी: ओह मई गॉड, तो क्या मेरा बच्चा मेरे मुंह से निकलेगा??
Xxxxxxxxxxxxxxxx
निप्पल से टपक रहा पसीना;
निप्पल से टपक रहा पसीना;
भीगी हुई गांड और लथपथ सीना;
अब तुम्हीं बताओ ‘ग़ालिब’;
इतनी गर्मी में कोई कैसे ठोके हसीना??
XxxxXxxxxxxxxxxx
पप्पू की कॉलेज में एक लड़की से लड़ाई हो गई।
पप्पू ने उसकी चूत में उंगली दे दी।
लड़की गुस्से में बोली: तेरी ये हिम्मत?
पप्पू: तूने ही तो कहा था उंगली नीचे करके बात कर।?
Xxxxxxxxxxxxxxxx
अर्ज़ किया है:
गांड मरवाने से किसी की मौत नहीं होती ग़ालिब;
वाह वाह;
गांड मरवाने से किसी की मौत नहीं होती ग़ालिब;
सिर्फ चलने का अंदाज़ बदल जाता है।?
Xxxxxxxxxxxxxxxxx
एक अविवाहित लड़की को बच्चा हो गया।
पप्पू: ये कैसे हुआ?
लड़की: जानू कल रात को जब आपका नाईट फॉल हुआ था तब मेरी ब्लूटूथ ऑन रह गई थी।?
Xxxxxxxxxxxxxxxxxx
पिंकी को इंग्लिश बोलने का बहुत शौक था शादी की पहली रात उसे पता लगा कि उसके पति का सिर्फ एक ही पाँव है।
वापस माइके आकर अपनी माँ से बोली,”माँ मेरे पति का सिर्फ एक फुट (Foot) है।” जीतो हैरान होकर बोली,”बेटी तुझे और कितना बड़ा चाहिए?”?
Xxxxxxxxxxxxxxxx
तेज बारिश में बस स्टॉप पर खड़ा पप्पू एक लड़की के भीगे निप्पल (दूध) को देखकर बोला: आपकी हेड लाइट ऑन है।
लड़की: बिजली मेरी खर्च हो रही है या तेरी?
पप्पू: मगर लोड तो मेरे खंबे पर पड़ रहा रहा। ?
Xxxxxxxxxxxxxxxx
एक लड़का गटर में गिर गया तभी एक लड़की की आवाज आई, “सर्फ एक्सेल है ना, दाग अच्छे हैं।”
लड़का (गुस्से में): तेरी माँ का भोसड़ा, दाग इतने ही अच्छे हैं तो ‘विसपर ‘ क्यों लगाती हो??
Xxxxxxxxxx xxxxxx
संता: एक ग्लास दूध देना।
जीतो: ‘ब्रा’ ऊपर करके बोली मुंह लगाकर पी लो।
संता: तेरी इसी हरकत की वजह से मैंने पानी नहीं माँगा।?
Xxxxxxxxxxxxxxx
पप्पू ने पड़ोस की भाभी के पास जाकर पूछा: आपके पास स्टोव की पिन है क्या?
भाभी: स्टोव पे खाना पका रहे हो क्या?
पप्पू: नहीं, सुबह से मुट्ठ मार रहा हूँ, पर गिरता ही नहीं है, लगता है अन्दर कुछ फंसा है।?
Xxxxxxxxxxxxxxxxx
क्लब में डांसर झुकी तो अमेरिकन ने 100 रूपये का नोट उसकी ब्रा में डाला और ब्रिटिश ने 200 डाले।
संता ने ATM कार्ड उसकी ब्रा में घुसाया और 300 निकाल लिए??
Xxxxxxxxx xxxxxxxx
पप्पू: यार कल मेरा एग्जाम है तो मुझे सुबह जल्दी उठा देना।
दोस्त ने तुरंत जवाब दिया, “मेरा लंड पकड़ के सो जा, ये सुबह मुझसे पहले उठ जाता है।”?
Xxxxxxxxxxxxxxx
कस्टमर केयर वाले कहते हैं;
हिंदी के लिए 1 दबाएँ इंग्लिश के लिए 2 दबाएँ;
साला ये तो हिंदी बोलने वाले के साथ नाइंसाफी है!?
Xxxxxxxxxxxxxxx
लड़की: बच्चा 2 दिन से दूध नहीं पी रहा।
डॉक्टर ने महिला की ब्रा में हाथ डाला और काफी देर तक मुआयना करने के बाद बोला,” इनमे दूध ही नहीं है।”
महिला: मैं तो इसकी मौसी हूँ।?
Xxxxxxxxxxxxxxxx
एक बार संता को हिचकी आई और हिचकी के साथ ही पाद निकल गया।
संता बोला,”कमाल है! याद करने वाले ने तो गांड ही फाड़ दी।”?
Xxxxxxxxxxxxxxxxx
संता पप्पू से, “सो जा नहीं तो भूत आ जाएगा?”
पप्पू: पापा आपको तो मम्मी की चूत मारने का बहाना चाहिए, चाहे भूत के नाम से बचे की गांड फट जाए।?
Xxxxxxxxxxxxxxx
सेक्स करते वक्त लड़की को हिचकी आई।
पठान: क्या हुआ मैंने बहुत जोर से डाला क्या?
लड़की: नहीं रे चूतिये, जल्दी कर और भी लोग याद कर रहे हैं।?
Xxxxxxxxxxxxxxxxxx
पिंकी और उसकी 2 सहेलियां क्लास में बातें कर रही थी।
टिंकी: मैंने सर के टेबल पर कंडोम देखा।
रिंकी: मैंने तो उसमें सुराख (छेद) कर दिया था।
पिंकी: ओह, मरवा दिया ना, कुत्ती।?
Xxxxxxxxxxxxxxxx
बाबा रामदेव: आज की औरतें इतने कम कपड़े पहनती हैं कि उनकी ब्रा, टाँगे, पीठ पूरे का पूरा बदन दिखता है!
संता की आवाज आई, बाबा जी योगा कराओ सुबह-सुबह खड़ा मत कराओ! ?
Xxxxxxxxxxxxxxxxxx

Thursday, January 28, 2016

RRB exam math hindi me part 2

41. यदि '+' का अभिप्राय '×' हो, '×' का अभिप्राय '»' हो, '»' का अभिप्राय '–' हो तथा '–' का अभिप्राय '+' हो, तो 128 + 2 – 4 × 2 + 28 » 6 का मान है–
(a) 300 (b) 306 (c) 310 (d) 312 (Ans : b)
संकेत: प्रश्नानुसार, चिन्ह परिवर्तन करने पर
128 × 2 + 4 » 2 × 28 – 6
= 256 + 2 × 28 – 6
= 256 + 56 – 6
= 312 – 6 = 306
42. यदि '*' का तात्पर्य '+', '$' का तात्पर्य '×', '#' का तात्पर्य '»' तथा '@' का तात्पर्य '–' हो, तो 552 # 12 $ 2 * 15 @ 27 का मान है–
(a) 70 (b) 80 (c) 95 (d) 105 (Ans : b)
संकेत: प्रश्नानुसार, चिन्ह परिवर्तन करने पर
552 » 12 × 2 + 15 – 27
= 46 × 2 + 15 – 27
= 107 – 27 = 80
43. किस धन पर 2 1/3 वर्षों में 3 3/4% वार्षिक साधारण ब्याज दर पर ब्याज रु. 210 होगा?
(a) रु. 2800 (b) रु. 1580 (c) रु. 2400 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं (Ans : c)
संकेत: मूलधन = ब्याज×100/समय×दर =210×100/ 7/3×15/4 = रु. 2400
44. वह छोटी-से-छोटी संख्या बताइए जिससे 21 को भाग देने पर परिणाम एक पूर्ण वर्ग आए–
(a) 6 (b) 4 (c) 9 (d) 3 (Ans : b/d)
संकेत: 216,6 का घन (Cube) है। 6 से भाग देने पर यह 36 होगा जो पूर्ण वर्ग है। 3, या 4 से भाग देने पर पूर्ण वर्ग प्राप्त नहीं होता।
45. 48 – 12 × 3 +9/12 – 9 » 3 का मान होगा–
(a) 21/9 (b) 21 (c) 3 (d) 4 1/3 (Ans : a)
संकेत: ? = 48 – 36 + 9/12 – 3 = 21/9
46. abc तथा xyz का महत्तम समापवर्तक होगा–
(a) abc (b) xyz (c) 1 (d) 0 (Ans : c)
संकेत: abc तथा xyz में कुछ भी समान नहीं है, इसलिए उसका म. स. 1 होगा।
47. (m 3 – 4m) के गुणनखण्ड हैं–
(a) m(m + 2) (m +2) (b) m(m 2 » 4)(c) m(m – 2) (m + 2) (d) m(m + 2) (m – 2) (Ans : c)
संकेत: m 3 – 4m = m(m 2 – 4)
m(m – 2) (m + 2)
48. चीनी के मूल्य में 20% की वुद्धि हुई। कोई व्यक्ति अपनी खपत कितने प्रतिशत कम करे ताकि उसके इस मद में खर्च में वृद्धि न हो?
(a) 20 (b) 16.66 (c) 15 (d) 18.25 (Ans : b)
संकेत: अभीष्ट प्रतिशत = r/100+r×100
= 20/100+20×100
= 100/6 = 16.66%
49. एक घण्टी प्रत्येक 60 सेकण्ड पर बजती है और दूसरी घण्टी प्रत्येक 62 सेकण्ड पर बजती है दोनों घण्टी एकसाथ ठीक 10 बजे बजी, तो अगली बार दोनों एकसाथ किस समय बजेंगी?
(a) 10 : 16 बजे (b) 10 5 30 बजे (c) 10 : 31 बजे (d) 10 : 21 बजे (Ans : c)
संकेत: 60 तथा 62 का ल.स. = 1860 सेकण्ड
= 31 मिनट
अत: दोनों घण्टी एकसाथ 10 : 31 बजे बजेंगी।
50. किसी खेल प्रतियोगिता में एक खिलाड़ी का स्थान ऊपर से 8वाँ तथा नीचे से 84वाँ था। कुल प्रतियोगियों की संख्या थी–
(a) 93 (b) 91 (c) 89 (d) 88 (Ans : b)
संकेत: खेल प्रतियोगिता में कुल प्रतियोगियों की अभीष्ट संख्या
= (8 + 84) – 1
= 92 – 1 = 91
51. 6¼×0.25+0.75–0.3125 का मान होगा–
(a) 5.9375 (b) 4.2968 (c) 2.1250 (d) 2 (Ans : d)
संकेत: ? = 6¼×0.25+0.75–0.3125
= 25/4× ¼+0.75–0.3125=2
52. अनीता ने अपनी सहेली से 12% वार्षिक ब्याज की दर से 2½ वर्षों के लिए रु. 400 उधार लिए। उसने कितना ब्याज अदा किया?
(a) रु. 110 (b) रु. 115 (c) रु. 120 (d) रु. 125 (Ans : c)
संकेत: ब्याज = मूलधन×समय×दर/100
= 400×5×12/100×2= रु. 120
53. 8 पुरुषों का औसत भार 1.5 किग्रा बढ़ जाता है जब एक नया पुरुष 65 किग्रा भार वाले व्यक्ति के स्थान पर आ जाता है। नये व्यक्ति का भार बताइए।
(a) 70 किग्रा (b) 74 किग्रा (c) 76 किग्रा (d) 77 किग्रा (Ans : d)
संकेत: अभीष्ट भार
= 65 + 8 × 1.5
= 65 + 12 = 77 किग्रा
54. 171 मी लम्बी एक रेलगाड़ी 45 किमी/घण्टे की गति से चलते हुए 229 मी लम्बे एक पुल को कितने समय में पार कर लेगी?
(a) 30 सेकण्ड (b) 35 सेकण्ड (c) 32 सेकण्ड (d) 40 सेकण्ड (Ans : c)
संकेत: अभीष्ट समय = 171+229/45×5/18=32 सेकण्ड
55. 80.40 » 20 – (–42) का मान होगा–
(a) 497.8 (b) 5.786 (c) 947 (d) 8.22 (Ans : d)
संकेत: ? = 80.40 »20 – (–4.2)
= 4.02 + 4.2 = 8.22
56. एक कक्षा में 40 विद्यार्थी हैं। एक दिन 7/10 विद्यार्थी उपस्थित थे। उस दिन अनुपस्थित विद्यार्थियों की संख्या क्या है?
(a) 15 (b) 20 (c) 17 (d) 12 (Ans : d)
संकेत: अनुपस्थित विद्यार्थियों की संख्या = 40 × (1–7/10) = 40×3/10= 12
57. एक कक्षा में 50 लड़के हैं। उनका औसत वजन 45 किग्रा है। यदि लड़का कक्षा छोड़ता है, तो औसत 100 ग्राम से कम हो जाता है। कक्षा छोड़ने वाले लड़कों का वजन है–
(a) 49.9 किग्रा (b) 48.5 किग्रा (c) 50.5 किग्रा (d) 50 किग्रा (Ans : a)
संकेत: वर्ग छोड़ने वाले छात्र का वजन
= 50×45–49×44.9
= 2250–2200.1
= 49.9 किग्रा
58. कोई धन 10 वर्ष में दोगुना हो जाता है। उसी दर से वह धन कितने वर्ष में तीन गुना हो जाएगा?
(a) 25 (b) 20 (c) 30 (d) 15 (Ans : b)
संकेत: यदि ब्याज की प्रकृति नहीं बताई गई है, तो हम इसे साधारण ब्याज ही मानेंगे। ऐसे में यदि धन 10 वर्ष में दोगुना होता है, तो 20 वर्ष में तीन गुना होगा।
59. 20 सेमी ×10 सेमी की कितनी ईंटों से 25 मी ×16 मी का फर्श फर्श बनाया जा सकता है?
(a) 30000 (b) 20000 (c) 25000 (d) 40000 (Ans : b)
संकेत: ईंटों की संख्या = 2500×1600/20×10= 20000
56. एक व्यापारी एक वस्तु के अंकित मूल्य पर 14% की छूट देता है। यदि वस्तु का विक्रय मूल्य रु. 645 हो, तो वस्तु का अंकित मूल्य होगा–
(a) रु. 800 (b) रु. 810 (c) रु. 750 (d) रु. 775 (Ans : c)
संकेत: वस्तु का अंकित मूल्य = 100/86×645
= 750
57. एक रेलगाड़ी 60 किमी/घण्टा की चाल से चलकर 4 घण्टे में जयपुर से दिल्ली पहुँचती है यदि किसकी चाल 80 किमी/घण्टा हो, तो इसे पहुँचने में कितना समय लगेगा?
(a) 2 घण्टे 30 मिनट (b) 2 घण्टे (c) 3 घण्टे 20 मिनट (d) 3 घण्टे (Ans : d)
संकेत: दिल्ली से जयपुर जाने के क्रम में रेलगाड़ी द्वारा तय की गई दूरी = 60×4= 240 किमी 80 किमी/घण्टे की चाल से यह दूरी तय करने में लगा समय = 240/80
= 3 घण्टे
58. दो रेलगाड़ियाँ जिनकी लम्बाई क्रमश: 180 मी तथा 220 मी है, एक-दूसरे की विपरीत दिशा में क्रमश: 40 किमी/घण्टा एवं 50 किमी/घण्टा के वेग से दौड़ रही हैं। एक-दूसरे को पार करने में कितना समय लगेगा?
(a) 16 सेकण्ड (b) 17 सेकण्ड (c) 18 सेकण्ड (d) 22 सेकण्ड (Ans : a)
संकेत: कुल लम्बाई 180+200= 400
आपेक्षिक चाल =40+50= 90 किमी/घण्टा
एक-दूसरे को पार करने में लगा समय =3600×400/90000= 16 सेकण्ड
59. एक स्थान A से दूसरे स्थान B तक एक मोटरसाइकिल की औसत गति 65 किमी/घण्टा है तथा B, से A तक आने में औसत गति 60 किमी/घण्टा है पूरी यात्रा में उसकी औसत गति क्या है?
(a) 60 किमी/घण्टा (b) 72.2 किमी/घण्टा (c) 62.4 किमी/घण्टा (d) 60.8 किमी/घण्टा (Ans : c)
संकेत: औसत चाल = 2×60×65/60+65
= 62.4​ किमी/घण्टे
60. 3 किग्रा चीनी के घोल में 40% चीनी है। इसमें 1 किग्रा पानी मिला दिया जाता है अब उसमें चीनी और पानी किस अनुपात में है?
(a) 3 : 4 (b) 3 : 7 (c) 4 : 7 (d) 5 : 7 (Ans :
b)
संकेत: 3 किग्रा घोल में 40% चीनी अर्थात् 1.2 किग्रा चीनी 1 किग्रा पानी मिला देने र पानी का मात्रा
=(3 – 1.2) + 1 = 2.8​ किग्रा
नये घोल में चीनी और पानी का अनुपात
=1.2/2.8=3:7
61. एक आदमी ने दो रेडियो जिनमें एक को 10% हानि तथा दूसरे को 10% लाभ पर बेचा, तो प्रतिशत हानि क्या होगी?
(a) 1% हानि (b) 1% लाभ (c) 2% हानि (d) 2% लाभ (Ans : a)
संकेत: यदि लाभ तथा हानि का प्रतिशत बराबर हो, तो हमेशा हानि होती है।
हानि प्रतिशत = x 2/100 = 10×10/100 = 1%
62. यदि एक रेलगाड़ी की लम्बाई 150 मी है और यह एक खम्भे को 12 सेकण्ड में पार करती है तो किमी/घण्टे में इस रेलगाड़ी की गति कितनी है?
(a) 60 (b) 50 (c) 75 (d) 45 (Ans : d)
संकेत: गति = 150/12×18/5= 45 किमी/घण्टा
63. चार घण्टियाँ 6, 8, 12 व 18 सेकण्ड के अन्तराल पर बजती हैं। यदि वे एकसाथ 12 बजे बजना शुरू होती हैं, तो वह न्यूनतम समय क्या हैं, तब वे फिर साथ-साथ बजेंगी?
(a) 1 मिनट और 12 सेकण्ड (b) 1 मिनट और 15 सेकण्ड (c) 1 मिनट और 20 सेकण्ड (d) उपरोक्त में से कोई नहीं (Ans : a)
संकेत: अभीष्ट समय
= (6, 8, 12, 18 का ल.स.) सेकण्ड
= 72 सेकण्ड
= 1 मिनट 12 सेकण्ड बाद बजेगा
64. पेट्रोल की कीमतें 10% कम हो गई। एक उपभोक्ता पेट्रोल की खपत कितनी बढ़ाए ताकि उसका पेट्रोल पर व्यय नहीं घटे?
(a) 11 1/9% (b) 12 1/3% (c) 10 1/2% (d) 14% (Ans : a)
संकेत: अभीष्ट प्रतिशत
= 10/100 – 10×100
= 100/9 = 11 1/9%
65. अपनी सामान्य गति का 6/7 चलने पर एक आदमी को 25 मिनट की देरी हो जाती है। उसका सामान्य समय ज्ञात करें।
(a) 1 घण्टा 20 मिनट (b) 2 घण्टा 30 मिनट (c) 3 घण्टे (d) 4 घण्टे 10 मिनट (Ans : b)
संकेत: सामान्य समय = 6/(7 – 6)×25
= 25×6 = 160 मिनट
= 2 घण्टा 30​ मिनट
66. दो बर्तनों की क्षमता 120 लीटर एवं 56 लीटर है। उस बर्तन की क्षमता क्या होगी जिससे दोनों में भरा तेल पूर्णतया मापा जा सके?
(a) 7850 घन सेमी (b) 9500 घन सेमी (c) 8000 घन सेमी (d) 7500 घन सेमी (Ans : c)
संकेत: 120 लीटर = 120000 घन सेमी
56 लीटर = 56000 घन सेमी
दोनों का म.स. = 8000 घन सेमी
67. (0.125×0.01) » (0.5×0.005) का मान होगा–
(a) 0.510 (b) 0.550 (c) 0.500 (d) 0.050 (Ans : *)
संकेत: ? = (0.125×0.01) » (0.5×0.005)
= 0.125×0.01/0.5×0.005 = 0.5
68. कोई बस किसी स्थान से दोपहर 12 : 25 बजे निकलती है और गन्तव्य स्थल 10 : 45 प्रात: पहुँचती है। यात्रा का अवधि है–
(a) 22 घण्टे 40 मिनट (b) 24 घण्टे 20 मिनट (c) 22 घण्टे 20 मिनट (d) 24 घण्टे 40 मिनट (Ans : c)
संकेत: अगले दिन दोपहर 12 : 25 में 24 घण्टे होंगे। उससे 1 घण्टा 40 मिनट पहले का लिया गया समय = 22 घण्टा 20 मिनट
69. 1 मिनट 12 सेकण्ड, 1 घण्टे का कितना प्रतिशत है?
(a) 2 (b) 12 (c) 10 (d) 20 (Ans : a)
संकेत: अभीष्ट प्रतिशत = 60/60×100
= 6/5×60×100
= 2%
70. यदि किसी संख्या को 125 से भाग दिया जाता है, तो शेष 25 बचता है। यदि 11 से भाग दिया जाता है, तो शेषफल बचेगा–
(a) 4 (b) 3 (c) 25 (d) 20 (Ans : b)
संकेत: अभीष्ट शेषफल =
25 को 11 से भाग देने पर
बचा शेषफल = 3